Home राज्य-शहर आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव की ब्रेन सर्जरी हुई:दिमाग के एक हिस्से में...

आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव की ब्रेन सर्जरी हुई:दिमाग के एक हिस्से में सूजन और ब्लड क्लॉटिंग थी

0
37
Lets be Social Responsible

आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव की ब्रेन सर्जरी सर्जरी हुई है जोकि सफल रही। उन्हें कई दिनों से सिरदर्द की शिकायत थी। ऑपरेशन कामयाब रहा जिसके बाद उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है।

अपोलो दिल्ली के न्यूरो सर्जन डॉ. विनीत सूरी ने हेल्थ बुलेटिन में बताया, ‘सद्गुरु के ब्रेन के एक हिस्से में सूजन और ब्लड क्लॉटिंग थी। यह उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती थी। उनका ऑपरेशन 17 मार्च को दिल्ली में हुआ था । अब उनकी हालत में काफी तेजी से सुधार हो रहा है।’

पीएम मोदी ने भी फोन करके सद्गुरु जग्गी वासुदेव के स्वास्थ्य की जानकारी ली और जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है।

सद्गुरु के ब्रेन के एक हिस्से में सूजन और ब्लड क्लॉटिंग थी

ईशा फाउंडेशन के अधिकारियों ने बताया कि सद्गुरु पिछले 3-4 सप्ताह से सिरदर्द की शिकायत कर रहे थे , फिर भी वे लगातार काम में व्यस्त रह रहे थे। 14 मार्च को उन्होंने दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ. विनीत सूरी से परामर्श किया था।

वहां MRI में पता चला कि उनके सिर के एक हिस्से में खून जमा है और सूजन भी है। इसके बावजूद भी वे मीटिंग करते रहे लेकिन 17 मार्च को उनकी तकलीफ काफी बढ़ गई थी जिसके बाद उन्हें अपोलो दिल्ली में भर्ती कर दिया गया था ।

अस्वीकरण: लेखक की सर्वोत्तम जानकारी के अनुसार, यह लेख सटीक और सत्य है। सामग्री का उपयोग व्यवसाय, वित्त, कानून या प्रौद्योगिकी के विषयों में किसी वकील या अन्य योग्य सलाहकार से परामर्श के विकल्प के रूप में नहीं किया जाना चाहिए। यह केवल सूचनात्मक या मनोरंजक कारणों से है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here