Home लोकसभा चुनाव 2024 विशेष मोदी : मैं हैडलाइन नहीं, डेडलाइन पर काम करता हूं , मैं...

मोदी : मैं हैडलाइन नहीं, डेडलाइन पर काम करता हूं , मैं 2029 लोकसभा चुनाव नहीं 2047 की तैयारी में लगा हूं

47
0
Lets be Social Responsible

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (16 मार्च) की रात दिल्ली में इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव 2024 में शामिल हुए। अपने 53 मिनट के संबोधन में उन्होंने देश की प्रगति, अपने कार्यकाल में अमल में लायी गयी सरकारी योजनाओं और भविष्य में देश को लेकर अपने विजन के बारे में बताया।

पीएम मोदी ने कहा, ”मैं हेडलाइन नहीं, डेडलाइन पर काम करने वाला व्यक्ति हूं। मैं यहाँ आपके समक्ष वो बातें भी बताऊंगा, जिनको मीडिया उतना आकर्षक नहीं मानता। जिन्हें मीडिया छूना पसंद नहीं करता, लेकिन ये मुद्दे सामान्य जन को छूते हैं, जैसे स्टार्टअप्स।”

एक प्रश्न के पूछने पर उन्होंने कहा कि आप 2029 पर अटक गए मैं तो 2047 के लिए लगा हुआ हूं। आज ही भारत में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत हुई है। आज सवा लाख स्टार्टअप्स रजिस्टर्ड हैं। भारत की स्टार्टअप क्रांति की असली पहचान ये है कि ये स्टार्टअप भारत के 600 जिलों में हैं।

आप 2029 पर अटक गए ,मैं 2047 के लिए लगा हुआ हूं

मोदी ने कहा, ”इतने जिलों में स्टार्टअप्स होने से ये निष्कर्ष निकलता है कि टियर 2, 3 के नौजवान इसकी अगुआई कर रहे हैं। जिन राजनैतिक दलों ने ने कभी स्टार्टअप के बारे में चर्चा नहीं की, उनको स्टार्टअप की बात करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। पीएम ने आगे कहा कि जहाँ एक ओर पूरी दुनिया अनिश्चितता के भंवर में फंसी है हमारा देश भारत तेज गति से विकास की नयी उंचाईआं छू रहा है और निरन्तर आगे बढ़ रहा है । आज मूड ऑफ नेशन भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाने की बात कह रहा है।”

पीएम ने कहा, ”जिस योजना से परिवर्तन आ रहा है, उसकी चर्चा जरूरी है। ये है मुद्रा योजना। बैंकों से लोन लेने के लिए युवाओं को गारंटी लेनी पड़ती थी। मुद्रा योजना के तहत उनको भी लोन मिला, जिनके पास गारंटी के लिए कुछ नहीं था। 8 करोड़ मुद्रा लाभार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने पहली बार बिजनेस शुरू किया। पीएम स्वनिधि योजना भी एक स्कीम है। स्ट्रीट वेंडर को इससे सस्ता ऋण मिला, वो भी गारंटी के बगैर। मेरा जो भी तजुर्बा है, जो भी जाना-समझा है, मैंने गरीबों की अमीरी और अमीरों की गरीबी भी देखी है। इसलिए मैंने स्ट्रीट वेंडर्स को लोन देने का तय किया।”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कोविड के दिन याद कीजिए, इन रेहड़ी-पटरी वालों की जिंदगी कितनी मुश्किल में पड़ गई थी। तभी से मैंने इनकी बेहतरी के लिए योजनाएं बनाने पर काम शरू कर दिया था ताकि भविष्य में इनको ऐसी कठिनाईओं के समय हौसला मिल सके । आज ये मेरे देशवासी ,ये लोग भी डिजिटल क्रांति का चेहरा बन गए हैं। विश्व में जो आज हमारे भारत की डिजिटल क्रांति की चर्चा होती है, उसमें मेरे इन रेहड़ी-पटरी वाले भाई बहनो का भी योगदान है। इसे मीडिया में हाइलाइट किया जाना जरूरी है। मैं आपके प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग करने आया हूं ( मोदी ने मीडिआ की चुटकी लेते हुए कहा )

8 करोड़ मुद्रा लाभार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने पहली बार बिजनेस शुरू किया

पिछले 10 साल में हमारी सरकार ने डेढ़ हजार से ज्यादा पुराने कानून खत्म किए। अंग्रेजों के समय से ये ऐसे ही चले आ रहे थे। सरकार का न तो दबाव होना चाहिए और न ही अभाव। मेरा बस चला तो लोगों की जिंदगी से सरकार खत्म दूंगा। दफ्तरों में कहा जाता है- ये डॉक्यूमेंट ले आओ, वो ले आओ। मैंने 40 हजार ऐसे कंप्लायंस खत्म किए हैं। ईज ऑफ लिविंग तब बढ़ती है, जब गरीब-मध्यम वर्ग की जेब में पैसा बचता है।

पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ये पैसा बचा रही है, इस पर केस स्टडी हो सकती है। पहले 2 लाख सालाना इनकम पर टैक्स था, अब 7 लाख की इनकम तक कोई टैक्स नहीं है। हमारी सरकार के निर्णयों की वजह से डायरेक्ट टैक्सेस पर ढाई लाख करोड़ रुपए बचे। कई बार सरकार डिस्काउंट देती है, लेकिन सामान्य आदमी को इसका पता नहीं होता। रेलवे की टिकट पर साढ़े चार लाख करोड़ का डिस्काउंट दिया गया है। इससे लोगों के पैसे बचे।

सरकार घरों में सोलर पैनल लगाने के लिए हर घर को 78 हजार रुपए दे रही है। अब तक एक करोड़ लोगों ने अप्लाई किया है। सोलर पैनल से 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। अगर घरों में ज्यादा बिजली पैदा होगी तो सरकार इसे खरीदेगी।

पीएम मोदी ने चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद X पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शुभारंभ हो गया है। चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।BJP-NDA इन चुनावों में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सुशासन और जनसेवा के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर हम जनता-जनार्दन के बीच जाएंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि 140 करोड़ परिवारजनों और 96 करोड़ से अधिक मतदाताओं का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद हमें लगातार तीसरी बार मिलेगा।’

अस्वीकरण: लेखक की सर्वोत्तम जानकारी के अनुसार, यह लेख सटीक और सत्य है। सामग्री का उपयोग व्यवसाय, वित्त, कानून या प्रौद्योगिकी के विषयों में किसी वकील या अन्य योग्य सलाहकार से परामर्श के विकल्प के रूप में नहीं किया जाना चाहिए। यह केवल सूचनात्मक या मनोरंजक कारणों से है

Previous articleभारतीय नौसेना ने बचाया हाइजैक हुआ जहाज,17 लोगों का रेस्क्यू, 35 समुद्री लुटेरों ने सरेंडर किया
Next articleजयशंकर – CAA को समझे बिना बयान देना अमेरिका की गलती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here