Home देश /विदेश की ख़बरें ईरान का इजराइल पर हमला: वैसा ही हुआ जिसका अंदेशा था

ईरान का इजराइल पर हमला: वैसा ही हुआ जिसका अंदेशा था

27
0
Lets be Social Responsible

ईरान की सेना ने शनिवार देर रात 3 बजे (भारतीय समय के मुताबिक) इजराइल पर करीब 300 ड्रोन और सैंकड़ो मिसाइलों से अटैक किया है। इजराइली सेना ने इस हमले की जानकारी दुनिया को दी । अमेरिकी सेना ने भी कुछ ड्रोन मार गिराए हैं । वहीं इजराइल के आयरन डोम सिस्टम ने ईरान की तरफ से दागी गईं ज्यादातर मिसाइलों को नष्ट कर दिया है

टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, इजराइल के नेवातिम एयरफोर्स बेस को कुछ नुकसान ज़रूर पहुंचा है।इस हमले की वजह से लोगों में मची भगदड़ में 12 लोग घायल हो गए। इजराइली चैनल 12 ने बताया कि ईरान ने चौतरफा ड्रोन हमला इज़राइल पर कर दिया है। कुछ ड्रोन्स को तो इज़राइल ने सीरिया और जॉर्डन के रास्ते में ही मार गिराया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान ने इजराइल पर इस हमले को ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस’ नाम दिया है। दरअसल, 1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी। इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने बदला लेने के लिए इजराइल पर अटैक करने की धमकी दी थी।

इज़राइल की सेना ने कहा कि ईरान ने 170 ड्रोन, 30 से अधिक क्रूज़ मिसाइलें और 120 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च कीं, जिससे एक हवाई अड्डे को मामूली नुकसान हुआ। उनमें से ज्यादातर को रोक/नष्ट कर दिया गया है। वहीँ ईरान का कहना है कि उसने यह हमला 1 अप्रैल को सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर इजरायली हमले के जवाब में किया है और अब मामले को खत्म माना जा सकता है। ईरान ने आगे कहा है कि यदि इज़राइल ईरान पर इसका जवाबी हमला करता है तो ईरान आज से ज्यादा बड़ा हमला इज़राइल पर करेगा।

ईरानी हमले पर भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा है कि इज़राइल में मौजूद भारतीय नागरिकों की हरहाल में रक्षा की जाएगी , इसकी पूरी ज़िम्मेदारी इज़राइल की रहेगी। उन्होंने कहा कि भारत के नागरिक इजराइलियों से अलग नहीं है।

एअर इंडिया ने इजराइल जाने वालीं अपनी सभी फ्लाइट्स को अगली सूचना तक रद्द कर दिया है। एअर इंडिया की फ्लाइट्स मुंबई और दिल्ली से तेल अवीव जाती हैं। इसके अलावा एअर इंडिया ईरान के एयरस्पेस का भी इस्तेमाल नहीं कर रहा है।

इजराइल ने दावा किया है कि शनिवार देर रात ईरान की तरफ से किए गए हमले इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने 99% नाकाम कर दिए। इसका सारा क्रेडिट आयरन डोम और एरो 3 डिफेंस सिस्टम को दिया जा रहा है।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के इज़राइल पर इस हमले के बाद नेतन्याहू ने फिर से वॉर कैबिनेट की मीटिंग की है , मीटिंग में कुछ सदस्यों ने ईरान पर इस हमले के जवाब में स्ट्राइक करने का सुझाव दिया था। हालांकि, बाइडेन से नेतन्याहू की बातचीत के बाद इस जवाबी कार्रवाई के फैसले को रद्द कर दिया गया है ।

इजराइल पर हमले के बाद रविवार सुबह ईरान की संसद बुलाई गई। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, कार्यवाही शुरू होते ही सांसदों ने ‘डेथ टू इजराइल’, ‘डेथ टू अमेरिका के नारे लगाए’। इजराइल पर हमला करने के लिए ईरानी सांसद सरकार को धन्यवाद कहते भी दिखे।

ईरान के स्टेट मीडिया IRNA ने दावा किया है कि हमले की वजह से ईरान को करीब 836 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचा है। लेबनान के मीडिया अल-मायादीन TV के मुताबिक, ईरान के हमलों से ज्यादातर नुकसान मिसाइल डिफेंस सिस्टम को पहुंचा।

कई मिसाइलें अराद शहर में जाकर गिरीं। कुछ मिसाइलें अल-फाहम शहर पर भी दागी गईं। इससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।

ईरानी सेना ने अमेरिका को सीधी धमकी दी है कि अगर उन्होंने काउंटर अटैक में इजराइल का साथ दिया तो अगला हमला अमेरिकी बेस पर होगा। ईरान की सेना के कमांडर मोहम्मद बघेरी से स्टेट TV से कहा, “अगर इजराइल ने हमला किया तो हम आज से भी बड़ा हमला इज़राइल पर दुबारा करेंगे।”

UN में मौजूद ईरान के एम्बेसडर आमिर सईद ने कहा, “ईरान को अपनी रक्षा करने का पूरा हक है। हमने ईरानी दूतावास पर हमले के जवाब में इजराइल पर अटैक किया। अब अगर इजराइल ने जवाबी हमला किया तो हम इसका और मजबूत से जवाब देंगे।”

ईरान के हमले पर चीन का भी बयान सामने आया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने तनाव बढ़ने पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, “गाजा में जंग आगे बढ़ रही है। इसे रोकने के लिए तुरंत सीजफायर की जरूरतहै। दोनों पक्षों को शांति से काम लेना चाहिए जिससे टकराव को रोका जा सके।”

इजराइल पर हमले के वक्त अमेरिका ने ईरान के 70 ड्रोन्स और 3 बैलिस्टिक मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया। CNN ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी वॉरशिप ने मे भूमध्य सागर (मेडिटेरनियन सी) के ऊपर बैलिस्टिक मिसाइलों को रोक दिया।

इसके अलावा अमेरिका के फाइटर जेट भी ईरानी हमले को रोकते दिखे। CNN के मुताबिक, भूमध्य सागर में अमेरिकी नेवी के 2 वॉरशिप तैनात हैं।

CNN के मुताबिक, नेतन्याहू से फोन पर बात करते हुए बाइडेन ने कहा है कि अगर इजराइल ने ईरान पर जवाबी कार्रवाई की तो अमेरिका इसमें उनका साथ नहीं देगा। एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन ने कहा है कि इजराइल ने अगर ईरान पर हमला किया तो अमेरिका इसका विरोध करेगा।

टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने चिंता जताई है कि इजराइली PM नेतन्याहू अमेरिका को बड़े संघर्ष में खींच रहे हैं। NBC न्यूज से बात करते हुए अमेरिका के तीन सीनियर अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इजराइल जल्दबाजी में कार्रवाई कर सकता है।

अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया कि इजराइल ने गाजा में जिस तरह एक्शन लिया उसे देखते हुए व्हाइट हाउस इजराइल के अगले कदम को लेकर चिंतित है

इजराइल पर हमले के बाद ईरान ने UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस को लेटर लिखा है जिसमे ईरान ने कहा है कि वो मामले को और आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। तेहरान ने कहा है कि उनका यह हमला सेल्फ डिफेंस में किया गया था। ईरान ने अपने हमले को जायज ठहराते हुए UN चार्टर के आर्टिकल 51 का हवाला दिया है। ये किसी भी देश को सेल्फ डिफेंस के लिए हमले की इजाजत देता है।

ईरान के हमलों को देखते हुए ब्रिटेन ने अपने कई एयरफोर्स जेट और एयर फ्यूलिंग टैंकर मिडिल ईस्ट की तरफ भेजे दिए हैं। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा, “हम क्षेत्र में मौजूद अपने मिशन की रक्षा करेंगे।”

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने ईरान के इज़राइल के खिलाफ हमले को लेकर चिंता जताई है। मंत्रालय ने कहा, “UNSC के ऊपर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति और सिक्योरिटी बनाए रखने की जिम्मेदारी है। दोनों देशों को विवाद न बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए। अगर मामला और बिगड़ा तो इसके गंभीर नतीजे होंगे।”

अस्वीकरण: लेखक की सर्वोत्तम जानकारी के अनुसार, यह लेख सटीक और सत्य है। सामग्री का उपयोग व्यवसाय, वित्त, कानून या प्रौद्योगिकी के विषयों में किसी वकील या अन्य योग्य सलाहकार से परामर्श के विकल्प के रूप में नहीं किया जाना चाहिए। यह केवल सूचनात्मक या मनोरंजक कारणों से है

Previous articleलखनऊ के डॉक्टरों ने धड़कते दिल पर सर्जरी करके जिंदगी बचा ली
Next articleऑस्ट्रेलिया के चर्च में बिशप पर चाकू से हमला , 15 वर्षीय गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here