Home KIDS CORNER लोकसभा चुनाव का ऐलान कल: चुनाव आयोग कल १६ मार्च को शेड्यूल...

लोकसभा चुनाव का ऐलान कल: चुनाव आयोग कल १६ मार्च को शेड्यूल जारी करेगा

53
0
Lets be Social Responsible

चुनाव आयोग आम चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए शनिवार 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3 बजे से होगी।

विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि 543 सीटों के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव 7 फेज में हो सकते हैं। इसके साथ ही ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी होगा। चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।

ज्ञात होगा की एक दिन पहले ही दो चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू की नियुक्ति गई है। दोनों चुनाव आयुक्तों ने शुक्रवार 15 मार्च को पदभार संभाल लिया है। CEC राजीव कुमार ने अपने नए अधिकारियों के साथ चुनाव कार्यक्रमो को लेकर बैठक भी की ।

चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को सलाह दी है कि आगामी चुनाव प्रचार अभियानों में किसी भी रूप में बच्चों का इस्तेमाल  न करें।

पार्टियों को भेजी गई एडवाइजरी में चुनाव पैनल ने पार्टियों और उम्मीदवारों से प्रचार अभियानों के दौरान बच्चों से पोस्टर और पर्चे बांटने या नारेबाजी करने को लेकर जीरो टॉलरेंस जाहिर किया है। आयोग ने आगे यह भी कहा कि राजनीतिक नेता और उम्मीदवार प्रचार के दौरान बच्चों को गोद में लेने और गाड़ियों में भी न बैठाएं और न ही उनको रैली में शामिल करें।

चुनाव आयोग के अनुसार यह प्रतिबंध कविता, गाने, बोले गए शब्दों, राजनीतिक दल या उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह के इस्तेमाल के अलावा किसी भी तरीके से राजनीतिक अभियान की झलक बनाने के लिए बच्चों के उपयोग पर भी लागू होगा। हालांकि अगर किसी बच्चे के माता-पिता या अभिभावक राजनेता के नज़दीकी हैं और वे अपने साथ बच्चे को ले जाते हैं तो ऐसी स्थिति में इसे दिशानिर्देशों का उल्लंघन नहीं माना जाएगा, बशर्ते वे उनकी पार्टी के चुनाव प्रचार में किसी भी रूप में शामिल न हों।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सभी राजनीतिक दलों से आगामी संसदीय चुनावों में भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने की भी अपील की है।

2024 भारतीय लोकसभा चुनाव में इस बार 97 करोड़ लोग वोटिंग कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने बीती 8 फरवरी को सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी स्पेशल समरी रिवीजन 2024 रिपोर्ट जारी की थी। आयोग ने इस रिपोर्ट में बताया कि वोटिंग लिस्ट में 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नए वोटर्स जुड़ गए है। 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या में 6% की बढ़ोतरी हुई है।

चुनाव आयोग ने कहा- दुनिया में सबसे ज्यादा 96.88 करोड़ वोटर्स भारतीय लोकसभा चुनावों में वोटिंग के लिए रजिस्टर्ड हैं। इसके साथ ही जेंडर रेशो भी 2023 में 940 से बढ़कर 2024 में 948 हो गया है।

चुनाव आयोग की सिफारिश के बाद सरकार ने बुजुर्ग मतदाताओं की परेशानियों को देखते हुए पोस्टल बैलट से वोटिंग करने वाले चुनावी नियम में बदलाव किया है। अब केवल 85 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग मतदाता ही पोस्टल बैलट से वोटिंग कर सकेंगे। अभी तक यह सुविधा 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए थी।

85+ उम्र के बुजुर्ग वोटर्स घर से ही वोट दे सकेंगे

आगामी लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए देश में 3.4 लाख से अधिक सेंट्रल फोर्स के जवानों को तैनात किया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अति-संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव पूर्व की तैयारियों के चलते लगभग 2,000 कंपनियों को तैनात किया जाएगा। जिसमें तक़रीबन 1.5 लाख जवान होंगे।

अस्वीकरण: लेखक की सर्वोत्तम जानकारी के अनुसार, यह लेख सटीक और सत्य है। सामग्री का उपयोग व्यवसाय, वित्त, कानून या प्रौद्योगिकी के विषयों में किसी वकील या अन्य योग्य सलाहकार से परामर्श के विकल्प के रूप में नहीं किया जाना चाहिए। यह केवल सूचनात्मक या मनोरंजक कारणों से है
Previous articleExperiencing the new Oculus Rift VR headset
Next articleStarbucks secret menu the drinks you didn’t know you can ask for

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here