Lets be Social Responsible

कनाडा के ओंटारियो प्रांत में 15 साल से रह रही भारतीय परिवार के घर में आग लगने से 3 सदस्यों की मौत हो गई। आग लगने की वजह अब तक पता नहीं लग पाई है। पुलिस को शक है कि सबूतों को मिटाने के लिए घर में आग लगाई गई है । उनका मानना है कि आग लगना एक्सिडेंटल नहीं हो सकता।

पुलिस ने शनिवार को कहा- ब्रैंपटन शहर में स्थित एक घर में 7 मार्च को आग लग गयी थी। यहां आग बुझाए जाने के बाद कुछ मानव अवशेष मिले थे। हालांकि इस से यह साफ नहीं हुआ था कि कितने लोग जलकर मरे हैं। अब 15 मार्च को उन मानव अवशेषों की पहचान भारतीय परिवार के तीन सदस्यों के रूप में हुई है ।

कनाडा के पुलिस अफसर टैरिन यंग ने कहा- आग में झुलसकर राजीव वारिकू, पत्नी शिल्पा कोठा और उनकी 16 साल की बेटी महेक वारिकू की मौत हो गई है । उन्होंने ये भी कहा कि आग लगने से पहले वे तीनों घर में ही मौजूद थे।

15 साल से कनाडा में रह रहा था परिवार ,मर्डर के एंगल से जांच कर रही पुलिस

पुलिस ने कहा कि आग काफी भयानक थी जिससे घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है । अभी हमें जांच-पड़ताल करने के लिए कुछ खास नहीं मिला है लेकिन प्रयास जारी है । जांच से हमें लगता है कि यह हादसा नहीं था, बल्कि आग लगाई गई थी। फिलहाल हमें कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन हम मर्डर के एंगल से भी जांच कर रहे हैं।

परिवार के ही एक पड़ोसी केनेथ यूसुफ ने बताया कि वारिकू फैमिली पिछले 15 साल से इसी घर में रह रही थी। केनेथ यूसुफ ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ था । वो एक खुशहाल परिवार नजर आता था। पिछले हफ्ते आग लगने से पहले घर से काफी तेज आवाज सुनाई दी थी। आवाज सुनकर जब हम बाहर निकले थे तो घर में आग लगी दिखी। कुछ ही घंटों में पूरा घर खाक हो चुका था।

अस्वीकरण: लेखक की सर्वोत्तम जानकारी के अनुसार, यह लेख सटीक और सत्य है। सामग्री का उपयोग व्यवसाय, वित्त, कानून या प्रौद्योगिकी के विषयों में किसी वकील या अन्य योग्य सलाहकार से परामर्श के विकल्प के रूप में नहीं किया जाना चाहिए। यह केवल सूचनात्मक या मनोरंजक कारणों से है

Previous articleUN में इस्लामोफोबिया (इस्लाम से नफरत) के खिलाफ पाकिस्तान-चीन ने कराई वोटिंग , राम मंदिर ,CAA का भी जिक्र किया, भारत ने की आलोचना ,बोला- हिंदुओं-सिखों से भी होता है भेदभाव
Next articleभारतीय नौसेना ने बचाया हाइजैक हुआ जहाज,17 लोगों का रेस्क्यू, 35 समुद्री लुटेरों ने सरेंडर किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here